79वें स्टाफ कोर्स के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन

13 अप्रैल 2024 को डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन में 79वें स्टाफ कोर्स का दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 

13 अप्रैल 2024 को डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन में 79वें स्टाफ कोर्स का दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 

79वें स्टाफ कोर्स के लिए दीक्षांत समारोह

कमांडेंट, डीएसएससी लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स ने इस 79वें स्टाफ कोर्स का दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। कमांडेंट ने अपने दीक्षांत भाषण में फ्यूचर लीडर्स से ज्ञान की खोज जारी रखने और सशस्त्र बलों में बदलाव के अग्रदूत बनने का आह्वान किया। वीरेंद्र वत्स ने संयुक्त संस्कृति और लोकाचार को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया। 79वें स्टाफ कोर्स के अंतर्गत 26 मित्रवत विदेशी देशों के 36 अंतर्राष्ट्रीय अधिकारियों सहित कुल 476 अधिकारियों ने स्नातक पूर्ण किया। दीक्षांत समारोह में सैन्य अध्ययन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी अधिकारियों,  अभ्यास और अनुसंधान परियोजनाओं में विशिष्टता हासिल करने वाले समूहों को पदक से सम्मानित किया गया।

दीक्षांत समारोह में पदक

  • भारतीय सेना के मेजर बीपीएस मनकोटिया, भारतीय नौसेना के कमांडर रविकांत तिवारी और भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर टी मोहन को उनकी संबंधित सेवा में योग्यता के क्रम में समग्र सर्वश्रेष्ठ के लिए मानेकशॉ पदक प्रदान किया गया।
  • सदर्न स्टार मेडल से सिंगापुर गणराज्य के मेजर सी टीनेश्वरन को सम्मानित किया गया है। वे अंतर्राष्ट्रीय छात्र अधिकारियों में सर्वश्रेष्ठ चुने गए हैं। 
  • इनके अलावा शैक्षणिक उत्कृष्टता और सर्वांगीण दक्षता के लिए पदक भी प्रदान किए गए।

स्टाफ कोर्स क्या है?

स्टाफ कोर्स के तहत तीनों सेनाओं के चयनित अधिकारियों को सेवा, इंटर-सर्विस और संयुक्त सेवा वातावरण में शांति, युद्ध में कमांड व स्टाफ कार्यों में प्रशिक्षित किया जाता है। चयनित अधिकारियों को कमान और स्टाफ की नियुक्तियों में प्रभावी ढंग से प्रदर्शन करने में सक्षम बनाने के लिए संबंधित सामान्य शिक्षा प्रदान की जाती है। 

79वें स्टाफ कोर्स का दीक्षांत समारोह का आयोजन कहाँ किया गया?

डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन में।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

You may also like...

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *