डेली करेंट अफेयर्स क्विज 19 मार्च 2023 (Daily Current Affairs Quiz)

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 19 मार्च 2023: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े महत्त्वपूर्ण सवाल तथा उनके जवाब इस लेख द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz in Hindi): 19 मार्च 2023

प्रश्न 1. वैश्विक रीसाइक्लिंग दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर – 18 मार्च को

लोगों को पर्यावरण पर प्लास्टिक के कारण हो रहे हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए ‘ग्लोबल रीसाइक्लिंग डे’ मनाया जाता है। यह दिवस रीसाइक्लिंग को एक महत्त्वपूर्ण अवधारणा के रूप में बढ़ावा देता है। इस वर्ष का वैश्विक रीसाइक्लिंग दिवस ‘क्रिएटिव इनोवेशन’ थीम के साथ मनाया गया। यह दिवस हमें रीसाइक्लिंग के मामले में क्रिएटिव होने के लिए प्रेरित करता है।

प्रश्न 2. शिक्षा मंत्रालय द्वारा साझा आंकड़ों के अनुसार भारत का सबसे अधिक साक्षर राज्य कौनसा है?

उत्तर – केरल

94% की साक्षरता दर के साथ केरल भारत का सबसे अधिक साक्षर राज्य है। देश में सबसे कम साक्षरता दर बिहार राज्य की है, जो 61.8% है। केरल के बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर लक्षद्वीप (91.85%) और मिजोरम (91.33%) है। भारत में ग्रामीण साक्षरता दर 67.77 प्रतिशत जबकि शहरी साक्षरता दर 84.11 प्रतिशत है।

प्रश्न 3. भारत का आयुध फैक्ट्री दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर – 18 मार्च

उपखंडीय शासन के दौरान ब्रिटिश द्वारा कोलकाता में कॉसिपोर में पहली आयुध फैक्ट्री की स्थापना को चिह्नित करने के लिए भारत में हर साल 18 मार्च को ‘आयुध फैक्ट्री दिवस’ मनाया जाता है। इस दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्रालय भारतीय झंडा फहराकर, राष्ट्रगान गाकर और भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा प्रयोग में ली जाने वाली विविध आर्टिलरी और सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन करता है। 

प्रश्न 4. सरस्वती सम्मान 2022 से किसे सम्मानित किया गया?

उत्तर – प्रसिद्ध तमिल लेखक शिवशंकरी को

सरस्वती सम्मान 2022 के लिए KK Birla Foundation ने तमिल लेखिका सिवाशंकरी की घोषणा की है। शिवशंकरी को उनकी वर्ष 2019 की आत्मकथा ‘सूर्य वंशम’ के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। सरस्वती सम्मान, साहित्य जगत में माननीय पहचानों में से एक है। इस सम्मान के साथ 15 लाख रूपये, एक स्मारक और एक प्लैक दिया जाता है। सिवाशंकरी ने अपने 50 साल के करियर में 36 उपन्यास, 150 लघुकथाएँ, 15 यात्रावृत्त, सात निबंध संग्रह और 3 जीवनी लिखी हैं।

प्रश्न 5. “बिपिन: द मैन बिहाइंड द यूनिफॉर्म” पुस्तक के लेखक कौन है?

उत्तर – रचना बिस्वात रावत 

रचना बिस्वात रावत, एक पत्रकार और लेखक है। हाल ही में रचना बिस्वात ने “बिपिन: यूनिफार्म के पीछे छिपे इंसान” नामक पुस्तक लिखी है। यह किताब पेंगुइन रैंडम हाउस के एक प्रकाशन ‘पेंगुइन वीर’ द्वारा प्रकाशित की गई है। इस किताब में भारत के प्रथम रक्षा मंत्री बने जनरल बिपिन रावत के जीवन, व्यक्तित्व और सिद्धांतों का जिक्र किया गया है।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

You may also like...

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *