डेली करेंट अफेयर्स क्विज 13 सितम्बर 2023

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 13 सितम्बर 2023: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े महत्त्वपूर्ण सवाल तथा उनके जवाब इस लेख द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz in Hindi): 13 सितम्बर 2023

प्रश्न 1. विश्व के सर्वश्रेष्ठ देशों की रिपोर्ट 2023 में पहले नंबर पर कौनसा देश है?

उत्तर – स्विट्जरलैंड

अमेरिकी समाचार और विश्व रिपोर्ट की वार्षिक सर्वश्रेष्ठ देशों की रैंकिंग के अनुसार ‘स्विट्जरलैंड’ दुनिया का सवर्श्रेष्ठ देश है। स्विट्जरलैंड लगातार दूसरी बार और कुल छठी बार सर्वश्रेष्ठ देश बना है। स्विट्जरलैंड के बाद कनाडा नंबर 2, स्वीडन नंबर 3, ऑस्ट्रेलिया नंबर 4 और संयुक्त राज्य अमेरिका नंबर 5 पर है। संयुक्त राज्य अमेरिका पिछली रैंकिंग की तुलना में एक स्थान फिसल गया है।

प्रश्न 2. हाल ही में NASSCOM के उपाध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर – सिंधु गंगाधरन

द नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (NASSCOM) के सिंधु गंगाधरन के रूप में सिंधु गंगाधरन को नियुक्त किया गया है। सिंधु गंगाधरनम वर्तमान में SAP Labs इंडिया में वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत है। 2023 की शुरुआत में गंगाधरन को 2023-2025 की अवधि के लिए नैसकॉम जीसीसी काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।

प्रश्न 3. हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने अपने 10,000 वनडे रन पूरे किए हैं?

उत्तर – रोहित शर्मा

कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 सुपर फोर मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने 10,000 वनडे रन पूरे कर लिए हैं। रोहित शर्मा ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वे सबसे तेज 10,000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। शर्मा ने इस प्रारूप में अपनी 241वीं पारी के दौरान एक छक्का लगा कर यह उपलब्धि हासिल की। रोहित ने 2007 में बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था, जिसके बाद अभी तक वे 30 वनडे शतक और 50 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

प्रश्न 4. भारत की किस दूरसंचार कंपनी ने ‘SMAASH’ ब्रांड के नाम से कंप्यूटर श्रेणी लॉन्च की हैं?

उत्तर – ITI लिमिटेड

भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनी और बहु-इकाई केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम ‘ITI लिमिटेड’ ने SMAASH लेबल के रूप में अपने लैपटॉप और माइक्रो पीसी लॉन्च किए हैं। इसके साथ कंपनी की प्रतिस्पर्धा Acer, HP, Dell, और Lenovo जैसी कंपनीयों से होगी। SMAASH PC लाइनअप i3, i5, i7 जैसे विकल्प प्रदान करता है। इसके बेस मॉडल में सेलेरॉन प्रोसेसर्स शामिल किया गया है।

प्रश्न 5. हाल ही में किस टेनिस प्लेयर पर डोपिंग के आरोप में 4 साल का बैन लगा है?

उत्तर – सिमोना हालेप

अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी (ITIA) ने सिमोना हालेप पर डोपिंग के आरोप में 4 साल का बैन लगा दिया है। हालेप को पिछले साल यूएस ओपन में रोक्साडस्टेट के लिए पॉजिटिव पाया गया था, जहां से उन पर अस्थाई प्रतिबन्ध की शुरुआत हुई थी। अपने करियर में सिमोना हालेप दो बार ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनी है।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

You may also like...

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *