डेली करेंट अफेयर्स क्विज 22 मार्च 2023 (Daily Current Affairs Quiz)

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 22 मार्च 2023: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े महत्त्वपूर्ण सवाल तथा उनके जवाब इस लेख द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz in Hindi): 22 मार्च 2023

प्रश्न 1. अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर – 21 मार्च

सभी प्रकार के वनों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस’ मनाया जाता है। 21 मार्च को उत्तरी गोलार्ध में वसंत विषुव (Vernal Equinox) और दक्षिणी गोलार्ध में शरद ऋतु विषुव (Autumnal Equinox) होने के कारण इस दिनांक को वन दिवस के लिए चुना गया। जब पृथ्वी पहले वसंत में प्रवेश करती है तब वसंत विषुव होता है।

प्रश्न 2. विश्व कविता दिवस (World Poetry Day) कब मनाया जाता है?

उत्तर – 21 मार्च

कविता और जीवन में इसके महत्व को मनाने के लिए दुनिया भर में 21 मार्च को वर्ल्ड पोएट्री डे मनाया जाता है। कविता को जीवन का अनिवार्य हिस्सा माना जाता है। कविता मनुष्य जीवन में प्रेम और भक्ति को व्यक्त करने का एक बेहतरीन जरिया है। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और साहित्य अकादमी की तरफ से इस दिवस पर सबद-विश्व कविता उत्सव का आयोजन किया जाता है।

प्रश्न 3. नस्लीय भेदभाव के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर – 21 मार्च

नस्लीय भेदभाव के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस 21 मार्च को मनाया जाता है। यह जातिवाद और नस्लीय भेदभाव के विरुद्ध एकजुटता का आह्वान करता है। क्योंकि नस्लीय भेदभाव से सामाजिक सामंजस्य में बाधा उत्पन्न होती है और इससे मानव स्वास्थ्य और कल्याण पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ता है। 

प्रश्न 4. अंतर्राष्ट्रीय नौरोज दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर – 21 मार्च

वसंत अक्षांश को चिह्नित करने के लिए 21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय नौरूज दिवस मनाया जाता है। यह दिवस नवजाति और प्रकृति के नए आयाम के आगमन के बारे में बताता है। संयुक्त राष्ट्र ने 21 मार्च को “नौरूज”, “नवरुज़”, या “नौरोज़” के रूप में चिह्नित किया था, जिसका अर्थ “नया दिन” होता है। 

प्रश्न 5. विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर – 21 मार्च

विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस इस आनुवांशिक समस्या से पीड़ित लोगों के समर्थन को बढ़ावा देता है। डाउन सिंड्रोम और 21वें क्रोमोसोम के त्रिप्लिकेशन (ट्राइसोमी) के बीच के संबंध को उजागर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने इस दिवस के लिए 21 मार्च को चुना है। 2023 के विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस विषय है ‘हमारे साथ, हमारे लिए नहीं’ है।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

You may also like...

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *