डेली करेंट अफेयर्स क्विज 3 अक्टूबर 2023

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 3 अक्टूबर 2023: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े महत्त्वपूर्ण सवाल तथा उनके जवाब इस लेख द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz in Hindi): 3 अक्टूबर 2023

प्रश्न 1. दिव्यांगजनों के लिए देश का पहला हाईटेक खेल प्रशिक्षण केंद्र किस शहर में विकसित किया गया है?

उत्तर – ग्वालियर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी जयन्ती के अवसर पर मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दिव्यांगजनों के लिए देश के पहले प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। इस हाईटेक खेल प्रशिक्षण केंद्र को पूर्व प्रधानमंत्री स्व: अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा। पीएम मोदी ने इस स्टेडियम के अलावा और भी कई योजनाओं का उद्घाटन किया। 

प्रश्न 2. इस वर्ष सैन्य नर्सिंग सेवा ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया?

उत्तर – 98वां

सैन्य नर्सिंग सेवा (एमएनएस) ने 2023 में अपना 98वां स्थापना दिवस मनाया। एमएनएस सशस्त्र बलों की सबसे पुरानी और सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में से एक है, इसमें सशस्त्र बलों के विभिन्न अस्पतालों में 5,000 से अधिक अधिकारी तैनात हैं। सैन्य नर्सिंग सेवा की उत्पत्ति स्वतंत्रता-पूर्व औपनिवेशिक युग से हुई। सबसे पहले ब्रिटिश भारतीय सरकार ने वर्ष 1888 में भारतीय सेना नर्सिंग सेवा (आईएएनएस) की स्थापना की थी। फिर 1 अक्टूबर 1926 को भारतीय सेना में स्थायी नर्सिंग सेवा की स्थापना की गई और इसे भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवा नाम दिया गया। 

प्रश्न 3. भारत के पहले सोलर रूफ साइकिलिंग ट्रैक का उद्घाटन किस शहर में किया गया?

उत्तर – हैदराबाद

शहरी विकास और राज्य नगर प्रशासन मंत्री तारकरमा राव ने हैदराबाद में देश के पहले सोलर रूफ साइकिलिंग ट्रैक का उद्घाटन किया। हेल्थवे नाम का यह इनोवेटिव ट्रैक विश्व स्तर पर अपनी तरह का दूसरा ट्रैक है। यह ट्रैक हैदराबाद के मुख्य कैरिजवे और सर्विस रोड के बीच आउटर रिंग रोड पर स्थित है, जो चौबीस घंटे खुला रहेगा। 

प्रश्न 4. भारत सरकार ने ऑनलाइन गेम और सट्टेबाजी पर जीएसटी दर बढाकर कितनी की है?

उत्तर – 28%

वित्त मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करके बताया कि 1 अक्टूबर से ऑनलाइन गेम, सट्टेबाजी, कैसिनो, घुडदौड और लॉटरी पर जीएसटी दर 28 प्रतिशत कर दी गई है। जीएसटी परिषद् ने इस वर्ष अगस्त में 51वीं बैठक में इन सेवाओं पर जीएसटी दर बढ़ाने का फैसला लिया था। 

प्रश्न 5. SAFF U-19 का चैम्पियन कौन बना?

उत्तर – भारत

पाकिस्तान को 3-0 की करारी शिकस्त देकर भारत सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैम्पियन बन गया है। इस जीत के साथ भारत ने अपना आठवां खिताब जीता। इस मुकाबले में मैंगलेंथांग किपगेन ने 64वें और 85वें मिनट में गोल करने के बाद आखिरी क्षणों (90 + 5 मिनट) ग्वगवांसर गोयारय के लिए मौका बनाया। 

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

You may also like...

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *