डेली करेंट अफेयर्स क्विज 10 जून 2023

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 10 जून 2023: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े महत्त्वपूर्ण सवाल तथा उनके जवाब इस लेख द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz in Hindi): 10 जून 2023

प्रश्न 1. हाल ही में किस ऑनलाइन ड्रेजिंग निगरानी प्रणाली का शुभारंभ किया गया है?

उत्तर – सागर समृद्धि

9 जून, 2023 को ‘सागर समृद्धि‘ – ऑनलाइन ड्रेजिंग निगरानी प्रणाली का शुभारंभ किया गया है। केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग (एमओपीएसडब्ल्यू) तथा आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंत्रालय की ‘अपशिष्ट से संपदा’ पहल में तेजी लाने के लिए इस प्रणाली को शुरू किया है। इस प्रणाली की रूपरेखा मानवीय त्रुटि को कम करने के लिए बनाई गई है, जो पीएम मोदी के जीरो डिफेक्ट और जीरो इफेक्ट के विजन का अनुसरण करती है।

प्रश्न 2. शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग के लिए IICA ने किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

उत्तर – राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) के साथ

भारतीय कॉर्पोरेट मामलों के संस्थान (IICA) और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) ने शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य आंतरिक सुरक्षा, वित्तीय अपराध, कानून प्रवर्तन, कॉर्पोरेट धोखाधड़ी और अन्य विषयों के क्षेत्र में क्षमता निर्माण, शिक्षा, अनुसंधान और परामर्श की दिशा में IICA और RRU की पेशेवर क्षमताओं को समन्वित करना है। इस एमओयू पर आईआईसीए के प्रोफेसर डॉ. नवीन सिरोही ने हस्ताक्षर किए हैं।

प्रश्न 3. बाल श्रम पर 17वां राष्ट्रीय वेबिनार कब आयोजित किया जा रहा है?

उत्तर – 12 जून को

विश्‍व बाल श्रम निषेध दिवस के एक भाग के रूप में 12 जून, 2023 को विधि और न्‍याय मंत्रालय का न्‍याय विभाग 17वें राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन करेगा। यह वेबिनार बच्चों को बाल श्रम की बेड़ियों से आजाद कर उनके भविष्‍य को नया रूप देकर उन्‍हें सशक्‍त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

प्रश्न 4. किस केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में चंडीगढ़ और पंचकूला में सीजीएचएस वेलनेस केंद्र का उद्घाटन किया?

उत्तर – डॉ. मनसुख मांडविया ने 

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने चंडीगढ़ और पंचकूला में सीजीएचएस वेलनेस केंद्रों का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में चंडीगढ़ की संसद सदस्य श्रीमती किरण खेर और पंचकुला से विधायक तथा हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता भी उपस्थित थे। सीजीएचएस शहरों का कवरेज 2014 में 25 शहरों से विस्तारित होकर 2023 में 80 हो गया है।

प्रश्न 5. ओपनएआई के सीईओ का नाम, जिससे हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की है?

उत्तर – सैम अल्टमैन 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से 8 जून को ओपनएआई के सीईओ श्री सैम अल्टमैन ने मुलाकात की। ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने इस अंतर्दृष्टिपूर्ण बातचीत मुलाकात की पुष्टि की। हाल ही में प्रसिद्ध हुआ AI सॉफ्टवेयर ChatGPT ओपनएआई का ही प्रोडक्ट है।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

You may also like...

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *