डेली करेंट अफेयर्स क्विज 29 मई 2023

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 29 मई 2023: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े महत्त्वपूर्ण सवाल तथा उनके जवाब इस लेख द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz in Hindi): 29 मई 2023

प्रश्न 1. 57वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

उत्तर – दामोदर मौजो को

लघु कथा लेखक, उपन्यासकार, आलोचक और कोंकणी में पटकथा लेखक दामोदर मौजो को देश के सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान ’57वें ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान पाने वाले वे गोवा के दूसरे लेखक बने हैं, उनसे पहले ये पुरस्कार 2008 में रवींद्र केलेकर को मिला था। दामोदर मौजो ने कोंकणी में 25 पुस्तकें और अंग्रेजी में 1 पुस्तक प्रकाशित की है। हालाँकि उनकी पुस्तकों के अनुवाद भी उपलब्ध है। उनके प्रसिद्ध उपन्यास ‘करमेलिन’ को 1983 में साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था।

प्रश्न 2. कर्नाटक बैंक ने किसको हाल ही में एमडी और सीईओ नियुक्त किया?

उत्तर – श्रीकृष्ण हरिहर सरमा को

प्रमुख भारतीय बैंकिंग संस्थान ‘कर्नाटक बैंक’ ने हाल ही में श्रीकृष्णन हरिहर सरमा को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर नियुक्त किया है। सरमा को वाणिज्यिक, खुदरा और लेन-देन बैंकिंग, प्रौद्योगिकी और भुगतान में लगभग 4 दशकों का व्यापक अनुभव है। सरमा पदभार ग्रहण करने की तारीख से ले कर अलगे तीन वर्षो तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे।

प्रश्न 3. पूर्वोत्तर की पहली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ किस राज्य में शुरू की गई है?

उत्तर – असम में 

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई 2023 को असम में पूर्वोत्तर भारत की पहली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई है। इस दौरान पीएम मोदी ने न्यू इलेक्ट्रिफाइड सेक्शन राष्ट्र को समर्पित किया और नवनिर्मित डेमू और एमईएमयू शेड का उद्घाटन भी किया। अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस क्षेत्र के लोगों को गति और आराम के साथ यात्रा करने का साधन प्रदान करेगी‌।

प्रश्न 4. सतलुज जल विद्युत निगम के साथ भारत किस देश में नई जलविद्युत परियोजना विकसित करेगा?

उत्तर – नेपाल 

भारत के सतलुज जल विद्युत निगम को नेपाल में नई जलविद्युत परियोजना विकसित करने की मंजूरी मिल गई है। यह नेपाल में दूसरी जल विद्युत परियोजना होगी। वर्तमान में सतलुज जल विद्युत निगम नेपाल में एसजेवीएन 900 मेगावाट की अरुण-III जलविद्युत परियोजना विकसित कर रहा है। यह नेपाल की अरुण नदी पर स्थित एक रन-ऑफ-रिवर है। 

प्रश्न 5. 2023 कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित पाल्मे डी’ओर से किसे सम्मानित किया गया?

उत्तर – क्राइम ड्रामा एनाटॉमी ऑफ ए फॉल को 

इस वर्ष कान्स फिल्म फेस्टिवल के 76 वें संस्करण का आयोजन किया गया। इस वार्षिक उत्सव में जस्टिन ट्रायट के क्राइम ड्रामा एनाटॉमी ऑफ ए फॉल को प्रतिष्ठित पाल्मे डी’ओर से सम्मानित किया गया है। फ्रांसीसी निर्देशक जस्टिन ट्रायट यह सम्मान जीतने वाली तीसरी महिला निर्देशक बन गई है।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

You may also like...

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *