डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 13 जनवरी 2023

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 13 जनवरी 2023: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े महत्त्वपूर्ण सवाल तथा उनके जवाब इस लेख द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz in Hindi): 13 जनवरी 2023

प्रश्न 1. भारत किस देश के साथ ‘वीर गार्जियन-2023’ अभ्यास करेगा?

उत्तर – जापान

12 जनवरी से 26 जनवरी के बीच जापान के हयाकुरी एयर बेस में भारत तथा जापान का संयुक्त वायु अभ्यास ‘वीर गार्जियन-2023’ आयोजित किया जाएगा। इस अभ्यास में भारतीय वायु सेना और जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएएसडीएफ) भाग ले रहे हैं। वीर गार्जियन-2023 के लिए भारतीय दल में चार सुखोई-30 एमकेआई, दो सी-17 और एक आईएल-78 विमान को शामिल किया गया है। 

प्रश्न 2. किस केंद्रीय मंत्री ने लाल किले में ‘जय हिंद – द न्यू लाइट एंड साउंड प्रोग्राम’ का उद्घाटन किया?

उत्तर – गृह मंत्री अमित शाह

‘जय हिंद शीर्षक’ से लाल किले पर लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया। इस शो में 17वीं शताब्दी से लेकर आज तक के भारत के इतिहास और वीरता की नाटकीय प्रस्तुति दी जाएगी। इस लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम को तीन हिस्सों मराठों के उदय, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम और भारतीय राष्ट्रीय सेना के उदय में बांटा गया है।

प्रश्न 3. भारत का सबसे बड़ा छात्र-संचालित महोत्सव ‘सारंग 2023’ किस संस्था में शुरू किया गया?

उत्तर – IIT मद्रास

छात्रों द्वारा आयोजित भारत का सबसे बड़ा त्‍यौहार ‘सारंग-2023’ 15 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। भारत के पांच सौ से अधिक कॉलेजों के छात्र इस महोत्सव में भाग ले रहे हैं। यह महोत्सव महामारी के कारण पूरे तीन साल बाद आयोजित किया जा रहा है।

प्रश्न 4. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का नया मुख्य प्रौद्योगिकीविद् किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर – ए.सी. चरानिया को

नासा ने भारतीय-अमेरिकी एयरोस्पेस उद्योग विशेषज्ञ ए.सी. चरानिया को नासा का मुख्य प्रौद्योगिकीविद् नियुक्त किया है। इस पद पर एसी चरानिया नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) मुख्यालय में प्रशासक बिल नेल्सन के प्रधान सलाहकार के रूप में कार्य करेंगे। चरानिया से पहले इस स्थान पर भव्य लाल कार्यरत थे।

प्रश्न 5. राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस कब मनाया जा रहा है? 

उत्तर – 16 जनवरी

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) इनोवेशन वीक 2023 का आयोजन 10 जनवरी से 16 जनवरी तक कर रहा है। इस वीक का उद्देश्य स्टार्टअप इकोसिस्टम के हितधारकों को शामिल करना तथा भारत में उद्यमिता और नवाचार की भावना को बढ़ावा देना है।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

You may also like...

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *