डेली करेंट अफेयर्स क्विज 8 अगस्त 2023

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 8 अगस्त 2023: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े महत्त्वपूर्ण सवाल तथा उनके जवाब इस लेख द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz in Hindi): 8 अगस्त 2023

प्रश्न 1. हाल ही में भारत में माइन डिटेक्शन के लिए लॉन्च किए गए ऑटोनोमस अंडरवाटर व्हीकल का नाम?

उत्तर – नीराक्षी

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) लिमिटेड और एमएसएमई यूनिटी एईपीएल ने ऑटोनोमस अंडरवाटर व्हीकल (AUV) ‘नीराक्षी’ विकसित किया है। यह व्हीकल भारत में माइन डिटेक्शन में मददगार रहेगा। ‘नीराक्षी’ का अर्थ है ‘पानी में आंखें’। अतः अपनी नाम के अनुरूप क्षमता वाला यह वाहन माइंस को पहचानने के लिए डिज़ाइन किया गया है। भारत में यह अपनी तरह का पहला व्हीकल है। 

प्रश्न 2. रबींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि कब मनाई जाती है?

उत्तर – 7 अगस्त

नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि 7 अगस्त को मनाई जाती है। रवींद्रनाथ टैगोर एक बंगाली कवि, उपन्यासकार, संगीतकार, चित्रकार और नाटककार थे। उन्होंने भारत के राष्ट्रगान के अलावा बांग्लादेश के राष्ट्रगान की भी रचना की। उन्होंने लगभग 2,000 से अधिक गीतों की रचना की थी। उन्होंने गानों के लिए एक अलग शैली विकसित की थी, जिसे ‘टैगोर गीत’ के रूप में जाना जाता है।

प्रश्न 3. हाल ही में ट्रेकोमा को खत्म करने के लिए WHO द्वारा मान्यता प्राप्त 18वां देश कौन बना?

उत्तर – इराक

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इराक को आधिकारिक रूप से ट्रेकोमा को सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में सफलतापूर्वक नष्ट करने वाले देश के रूप में मान्यता दी है। ईराक यह मान्यता प्राप्त करने वाला 18वां देश बना है। इसके अलावा ईराक ग्लोबल स्तर पर नेग्लेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज (NTD) को नष्ट करने वाले 50वां देश बन गया है।

प्रश्न 4. FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 की पदक तालिका में भारत कौनसे स्थान पर है?

उत्तर – 7वें

कुल 26 पदकों के साथ भारत FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स की पदक तालिका में सातवें स्थान पर रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने 11 खेलों में प्रतिस्पर्धा करते हुए 11 स्वर्ण, 5 रजत और 10 कांस्य पदक जीते। दो साल में आयोजित होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का यह 31वां संस्करण था। इसका आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त, 2023 तक चेंगदू, चीन में किया गया। पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर चीन है, जिसने कुल 160 पदक जीते।

प्रश्न 5. ‘चीयर4इंडिया’ अभियान के तहत SAI द्वारा लॉन्च शॉर्ट मूवी सीरीज़ का नाम क्या है?

उत्तर – हल्ला बोल

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने ‘हल्ला बोल’ नामक शॉर्ट मूवी सीरीज़ लॉन्च की है। SAI ‘चीयर4इंडिया’ अभियान के तहत आगामी हफ़्तों में कुल 12 लघु फ़िल्में रिलीज़ करेगा। यह फ़िल्में एशियन गेम्स के लिए तैयारी कर रहे खिलाड़ियों के यात्रा पर आधारित है। इन फिल्मों को ‘हल्ला बोल’ नामक एक शॉर्ट मूवी सीरीज़ के अंतर्गत रिलीज़ किया जाएगा।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

You may also like...

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *