डेली करेंट अफेयर्स क्विज 22 जून 2023

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 22 जून 2023: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े महत्त्वपूर्ण सवाल तथा उनके जवाब इस लेख द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz in Hindi): 22 जून 2023

प्रश्न 1. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय नौसेना कार्मिकों के लिए समेकित सिमुलेटर परिसर ‘ध्रुव’ का उद्घाटन कहाँ किया?

उत्तर – कोच्चि में

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोच्चि में समेकित सिमुलेटर परिसर (आईएससी) ‘ध्रुव’ का उद्घाटन किया। यह परिसर भारतीय नौसेना कार्मिकों के व्यावहारिक प्रशिक्षण को बढ़ाने के लिए है। आईएससी ‘ध्रुव’ में आधुनिक और अत्याधुनिक स्वदेशी तरीके से निर्मित्त सिमुलेटर स्थित हैं। नेविगेशन, बेड़ा प्रचालनों और नौसेना के युद्ध कौशलों पर वास्तविक समय अनुभव प्रदान करने की परिकल्पना पर आधारित ये सिमुलेटर भारतीय नौसेना कार्मिकों के अलावा मित्र देशों के कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए भी उपलब्ध है। 

प्रश्न 2. हाल ही में किस कंपनी ने ओमिक्रॉन-विशिष्ट mRNA-आधारित बूस्टर वैक्सीन को स्वदेशी प्लेटफॉर्म तकनीक का उपयोग करके विकसित किया है?

उत्तर – जेनोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने

बायोटेक्नोलॉजी विभाग (डीबीटी) ने घोषणा की है कि जेनोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने स्वदेशी प्लेटफॉर्म तकनीक का उपयोग करते हुए ओमिक्रॉन-विशिष्ट एमआरएनए-आधारित बूस्टर वैक्सीन विकसित की है। यह वैक्सीन जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बीआईआरएसी) द्वारा कार्यान्वित मिशन कोविड सुरक्षा के तहत समर्थित है। इस वैक्सीन को इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन (ईयूए) के लिए ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) के कार्यालय से स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है।

प्रश्न 3. हाल ही में किसने यूआईडीएआई के सीईओ का पदभार संभाला?

उत्तर – वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमित अग्रवाल ने

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी अमित अग्रवाल ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में पदभार संभाला। अमित अग्रवाल, छत्तीसगढ़ कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी है। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर से स्नातक की है। UIDAI में CEO से पहले वे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) में अपर सचिव थे। 

प्रश्न 4. राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाता है?

उत्तर – नर्सों को

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में नर्सिंग प्रोफेशनलों को वर्ष 2022 और 2023 के लिए राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार प्रदान किए। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा वर्ष 1973 में राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार की स्थापना की गई थी। यह पुरस्कार नर्सों और नर्सिंग प्रोफेशनलों द्वारा समाज को प्रदान की गई सराहनीय सेवाओं के सम्मानस्‍वरूप दिया जाता है।

प्रश्न 5. किसने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ‘खादी योगा मैट’ लॉन्च किया?

उत्तर – खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘खादी योगा मैट’ लॉन्च किया। केवीआईसी मुख्यालय, मुंबई में आयोजित एक समारोह में केवीआईसी के चैयरमेन श्री मनोज कुमार ने ‘खादी योगा मैट’ को लॉन्च किए।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

You may also like...

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *