जीआईएफटी आईएफएससी के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने आईएफएससीए को रिपोर्ट सौंपी

गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर (जीआईएफटी - आईएफएससी) को 'ग्लोबल फाइनेंस एंड अकाउंटिंग हब'

हाल ही में, गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर ( जीआईएफटी – आईएफएससी ) को ‘ग्लोबल फाइनेंस एंड अकाउंटिंग हब (GFAH)’ के रूप में विकसित करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने 26 मार्च, 2024 को IFSCA (इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर अथॉरिटी) को अपनी रिपोर्ट सौंपी है।

मुख्य बिंदु 

  • विशेषज्ञ समिति का गठन वित्त मंत्रालय द्वारा 18 जनवरी, 2024 को जारी अधिसूचना के अनुपालन में किया गया था।
  • इस समिति को बहीखाता, लेखांकन, कराधान और वित्तीय अपराध अनुपालन को IFSCA अधिनियम, 2019 की धारा 3(1)(ई)(xiv) के तहत ‘वित्तीय सेवाओं’ के रूप में अधिसूचित किया गया था। 
  • समिति की अध्यक्षता इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के अध्यक्ष ने की थी।
  • इस समिति में उद्योग, शिक्षा जगत और सरकार के विशेषज्ञ शामिल थे।
  • विशेषज्ञ समिति ने भारत में IFSC से बहीखाता, लेखांकन, कराधान और वित्तीय अपराध अनुपालन सेवाएं शुरू करने के लिए एक व्यापक नियामक व्यवस्था बनाने की सिफारिश की है। 
  • समिति ने जीआईएफटी – आईएफएससी को ‘ग्लोबल फाइनेंस एंड अकाउंटिंग हब’ के रूप में बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए कई सिफारिशें भी की हैं। 
  • समिति प्रतिभाशाली कार्यबल के लिए रोजगार के लिए अधिक अवसरों का सृजन करेगी।

जीआईएफटी

  • जीआईएफटी सिटी गांधीनगर, गुजरात में स्थित है।
  • यह एक बहु-सेवा विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) है जिसमें भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSCA) है।
  • गिफ्ट सिटी को वित्तीय और प्रौद्योगिकी सेवाओं हेतु एक एकीकृत केंद्र के रूप में परिकल्पित किया गया है।

आईएफएससी

  • आईएफएससी स्थापना: अप्रैल 2020
  • यह भारत में वित्तीय उत्पादों, सेवाओं और संस्थानों के विकास एवं क्रियान्वयन के लिये एक एकीकृत नियामक है।
  • मुख्यालय – गांधीनगर (गुजरात), गिफ्ट सिटी (GIFT City)

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

You may also like...

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *