सेमीकंडक्टर नीति शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) इस लेख में 6 नवंबर 2023 के करेंट अफेयर्स की महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी हैं

हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘गुजरात सेमीकंडक्टर नीति’ का अनावरण किया है। यह नीति वर्ष 2027 तक लागू रहेगी। राज्य सरकार की इस नई घोषणा का उद्देश्य सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में नए निवेशकों को आकर्षित करना है। गुजरात के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जीतू वघानी ने बताया कि गुजरात सरकार नई नीति के तहत प्रोत्साहन एवं सब्सिडी की पेशकश कर रही है। 

महत्त्वपूर्ण बिंदु:

  • इस घोषणा के साथ गुजरात सेमीकंडक्टर नीति शुरू करने वाला करने भारत का पहला राज्य बन गया है। 
  • राज्य सरकार इस नीति के साथ अहमदाबाद के पास ‘धोलेरा सेमीकॉन सिटी’ स्थापित करेगी।
  • धोलेरा सेमीकॉन सिटी में पात्र परियोजनाओं को विनिर्माण इकाइयों को स्थापित करने के लिए सब्सिडी दी जाएगी।
  • इसमें 200 एकड़ भूमि की खरीद पर 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।
  • गुजरात सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले उत्पादन क्षेत्र के लिए समर्पित नीति वाला देश का पहला राज्य है। 
  • भारत सेमीकंडक्टर मिशन के अनुसार इस नीति को तैयार किया गया है।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

You may also like...

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *