विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस: 17 मई 2024

17 मई को ‘विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस’ (World Telecommunication & Information Society Day -WTISD) का आयोजन किया जाता है। 
  • प्रतिवर्ष 17 मई को सम्पूर्ण विश्व में ‘विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस’ (World Telecommunication & Information Society Day -WTISD) का आयोजन किया जाता है। 
  • इस दिवस का उद्देश्य इंटरनेट और अन्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकियों (ITC) के उपयोग से समाज तथा अर्थव्यवस्थाओं में लाए जाने वाले महत्त्वपूर्ण परिवर्तनों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। 
  • विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस 2024 की थीम:”सतत विकास के लिए डिजिटल नवाचार” 

विश्व दूरसंचार दिवस का इतिहास

  • इस दिवस को ‘विश्व सूचना समाज दिवस’ और ‘विश्व दूरसंचार समाज दिवस’ के समामेलन के रूप में आयोजित किया जाता है। 
  • ‘विश्व दूरसंचार समाज दिवस’ अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) की स्थापना तथा वर्ष 1865 में पहले अंतर्राष्ट्रीय टेलीग्राफ कन्वेंशन पर हस्ताक्षर 1969 से 17 मई को प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इसे 1973 में मलागा-टोररेमोलिनोस में संकल्प 46 के रूप में पूर्णाधिकारी सम्मेलन द्वारा स्थापित किया गया था। 
  • ‘विश्व सूचना समाज दिवस’ ‘वर्ल्ड समिट ऑन द इंफॉर्मेशन सोसायटी’ (WSIS) द्वारा रेखांकित ITC के महत्त्व और सूचना समाज से संबंधित व्यापक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करता है।
  • वर्ष 2006 में संयुक्त राष्ट्र ने दोनों दिवसों को संयुक्त तौर पर प्रतिवर्ष एक साथ आयोजित करने का निर्णय लिया था। 

अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union- ITU) के बारे में 

  • यह एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना अन्तर्राष्ट्रीय रेडियो और दूरसंचार को नियमित और मानकीकृत करने हेतु 17 मई, 1865 को पेरिस में हुई थी।
  • अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी की शीर्ष संयुक्त राष्ट्र एजेंसी है।
  • मुख्यालय: जेनेवा, स्विट्ज़रलैंड 
  • सदस्यता: इसमें लगभग 193 देश सदस्य हैं, साथ ही विभिन्न निजी कंपनियां और संगठन भी शामिल हैं।
  • ITU का मुख्य उद्देश्य दूरसंचार सेवाओं के वैश्विक विकास और उपयोग को बढ़ावा देना है।
  • यह दूरसंचार, रेडियो आवृत्ति स्पेक्ट्रम और उपग्रह संचार जैसे क्षेत्रों में मानक निर्धारण और नियमन का काम करता है।
  • ITU के तीन मुख्य हिस्से हैं – रेडियोसंचार बुरो, मानक बुरो और विकास बुरो।
  • ITU नियमित रूप से वैश्विक रेडियो संचार सम्मेलन और वैश्विक दूरसंचार मानक सम्मेलन का आयोजन करता है।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

You may also like...

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *