डेली करेंट अफेयर्स क्विज 11 जून 2023

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 11 जून 2023: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े महत्त्वपूर्ण सवाल तथा उनके जवाब इस लेख द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz in Hindi): 11 जून 2023

प्रश्न 1. ‘न्यूट्री गार्डन प्रोजेक्ट’ पहल कहाँ शुरू की गई है, जिसकी सराहना पीएम मोदी ने की?

उत्तर – लक्षद्वीप में

लक्षद्वीप में शुरू की गई ‘न्यूट्री गार्डन प्रोजेक्ट’ पहल की पीएम नरेंद्र मोदी ने सरहाना करते हुए कहा कि लक्षद्वीप के लोग नई तकनीकों को सीखने के लिए तत्पर है। यह पहल आत्मनिर्भर भारत के विकास के उद्देश्य के फलस्वरूप शुरू की गई है। इस परियोजना में लक्षद्वीप के 1000 किसानों को सब्जी के बीज उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा बैकयार्ड पोल्ट्री स्कीम के तहत महिलाओं को स्वदेशी नस्लों की 7000 मुर्गियां वितरित की गईं है।

प्रश्न 2. भारत के पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया जा रहा है?

उत्तर – नई दिल्ली में

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र में 11 जून, 2023 को भारत के पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन के आयोजन का उद्देश्य देश भर में प्रशिक्षण संस्थानों के बीच आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है। इसमें देश भर के प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। 

प्रश्न 3. केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने 2 दिवसीय ‘स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन कहाँ किया?

उत्तर – उधमपुर में 

उधमपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान और प्रौद्योगिकी; एमओएस पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष, डॉ जितेंद्र सिंह ने 2 दिवसीय ‘स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन किया। इस कॉन्क्लेव के आयोजन का उद्देश्य स्टार्टअप क्षेत्र में उद्योग के साथ-साथ उद्यमियों के लिए नए रास्ते तलाशने का अवसर प्रदान करना है। सीएसआईआर – भारतीय एकीकृत चिकित्सा संस्थान (आईआईआईएम) द्वारा इस कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है।

प्रश्न 4. किस भारतीय खिलाड़ी ने पेरिस डायमंड लीग में लंबी कूद में कांस्य पदक जीता है?

उत्तर – श्रीशंकर मुरली ने

पेरिस में चल रही डायमंड लीग में भारतीय खिलाड़ी श्रीशंकर मुरली ने लंबी कूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से श्रीशंकर मुरली को बधाई दी है।

प्रश्न 5. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जी20 विकास मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता कौन करेंगे?

उत्तर – विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 11 से 13 जून, 2023 तक जी20 विकास मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की अध्यक्षता में हो रही इस सभा को संबोधित करेंगे। यह बैठक जनवरी, 2023 में भारत द्वारा आयोजित वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन का अनुसरण करती है।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

You may also like...

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *