डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz): 16 अक्टूबर 2022

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 16 अक्टूबर 2022: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े महत्त्वपूर्ण सवाल तथा उनके जवाब इस लेख द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz): 16 अक्टूबर 2022

प्रश्न. 1 सैकड़ों मृत पायलट व्हेल के लिए चर्चित पिट द्वीप (Pitt Island) किस देश में स्थित है?

उत्तर – न्यूजीलैंड

प्रश्न. 2 हाल ही में खबरों में रही ‘पीएम-डिवाइन योजना (PM-DevINE Scheme)’ किस क्षेत्र के विकास से सम्बंधित है?

उत्तर – उत्तर-पूर्वी क्षेत्र

प्रश्न. 3 Logistics Ease Across Different States (LEADS) 2022 रिपोर्ट में Logistics Index में कौनसा राज्य पहले स्थान पर है?

उत्तर – आंध्र प्रदेश

प्रश्न. 4 ‘गैर-पारंपरिक आजीविका (NTL) में किस प्रमुख योजना में लड़कियों के कौशल’ को शामिल किया गया है?

उत्तर – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

प्रश्न. 5 ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में CPI-आधारित खुदरा मुद्रास्फीति कितनी दर्ज की गई है?

उत्तर – 7.41%

प्रश्न. 6 लुप्तप्राय ‘स्लेंडर लोरिस’ के लिए देश का पहला अभयारण्य किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थापित किया जाएगा?

उत्तर – तमिलनाडु

प्रश्न. 7 CSIR-NITI आयोग की रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश लेड विषाक्तता (lead poisoning) के कारण सबसे अधिक स्वास्थ्य और आर्थिक बोझ वहन करता है?

उत्तर – भारत

प्रश्न. 8 किस देश में ‘The Trapping Zone’ के साक्ष्य खोजे गए हैं?

उत्तर – मालदीव

प्रश्न. 9 ‘One Nation, One Grid, One Frequency and One National Load Dispatch Centre (NLDC)’ से कौन-सा केंद्रीय मंत्रालय जुड़ा है?

उत्तर – विद्युत मंत्रालय

प्रश्न. 10 हाल ही में किस संस्था ने ‘Living Planet Report 2022’ जारी की है?

उत्तर – वर्ल्ड वाइड फंड

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Current Affairs 2022 Quiz in Hindi

Daily Current Affairs Quiz in Hindi 2022: हर साल लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं, जो कई बार आपके Selection और Rejection का कारण भी बनते हैं। परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी से चूक जाते हैं। छात्रों की इस स्थिति को देखते हुए हम करेंट अफेयर्स (Current Affairs) के आज (Today) के आर्टिकल के साथ दैनिक सामयिकी से जुड़े महत्त्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब नियमित रूप से उपलब्ध कराते हैं।

*छात्र अपने सुझाव और प्रश्न कमेंट सेक्शन के माध्यम से हमारे साथ साझा कर सकते हैं।

You may also like...

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *