डेली करेंट अफेयर्स क्विज 20 अक्टूबर 2023

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 20 अक्टूबर 2023: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े महत्त्वपूर्ण सवाल तथा उनके जवाब इस लेख द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz in Hindi): 20 अक्टूबर 2023

प्रश्न 1. हाल ही में HUDCO के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर – संजय कुलश्रेष्ठ 

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर संजय कुलश्रेष्ठ ने इस वर्ष 16 अक्टूबर से हुडको के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाला। कुलश्रेष्ठ के पास पास इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग, हेजिंग, जोखिम प्रबंधन, एएलएम, थर्मल पावर प्लांट प्रबंधन, पावर सेक्टर प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग आदि में 32 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने 2006 में आरईसी, मुंबई ज्वाइन किया था फिर बाद में दिल्ली मुख्यालय चले गए।

प्रश्न 2. भारत का पहला रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश लॉन्च किया जाएगा?

उत्तर – उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन करेंगे, जो साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ेगी। यह रैपिडएक्स ट्रेन उत्तर प्रदेश में रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के आरंभ का प्रतीक है, जो देश का पहला रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम है। 20 अक्टूबर, 2023 को उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर इसका उद्घाटन किया जाएगा। 

प्रश्न 3. हाल ही में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा लांच ‘रिवर्स स्विंग’ किताब के लेखक कौन है?

उत्तर – अशोक टंडन

अशोक टंडन द्वारा लिखित ‘दी रिवर्स स्विंग कॉलोनियलिज्म टू कोऑपरेशन’ किताब को प्रभात प्रकाशन द्वारा पब्लिश किया गया है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गांधी स्मृति में इस पुस्तक को लांच किया है। इस पुस्तक में विदेशी पराधीनता की दर्दनाक यादों से उभरते हुए नए भारत के गौरव का वर्णन किया गया है। 

प्रश्न 4. वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे कब मनाया जाता है?

उत्तर – 20 अक्टूबर

20 अक्टूबर को मनाए जाने वाले विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस का उद्देश्य लोगों को हड्डियों की सेहत को लेकर जागरूक करना है। आज के समय में लोग व्यस्त दिनचर्या के कारण अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख पाते हैं। ऐसे में कैल्शियम की कमी के कारण कमजोर हड्डियों की समस्या ज्यादा सामने आ रही है। इस वर्ष यह दिवस “हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए कदम बढ़ाएं-बेहतर हड्डियों का निर्माण करें” थीम के साथ मनाया गया। 

प्रश्न 5. किस बैंक ने अपने संस्थापक के गांव में ‘मुक्कन्नूर मिशन’ पहल आरंभ की?

उत्तर – फेडरल बैंक

फेडरल बैंक के संस्थापक के. पी. होर्मिस का गाँव मुक्कन्नूर है, जो केरल में स्थित है। हाल ही में फेडरल बैंक ने अपने संस्थापक की 106वीं जयंती पर ‘मुककन्नूर मिशन’ का उद्घाटन किया। बैंक का यह मिशन गाँव के डिजिटलीकरण के भूमिका निभाएगा। एर्नाकुलम जिले में स्थित मुक्कन्नूर गांव में यह मिशन डिजिटल परिवर्तन के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

You may also like...

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *