डेली करेंट अफेयर्स क्विज 21 सितम्बर 2023

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 21 सितम्बर 2023: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े महत्त्वपूर्ण सवाल तथा उनके जवाब इस लेख द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz in Hindi): 21 सितम्बर 2023

प्रश्न 1. वर्ष 2023 में नुआखाई जुहार कब मनाया गया?

उत्तर – 20 सितंबर

नुआखाई जुहार उत्सव नए चावल के मौसम के आगमन का प्रतीक है। यह मुख्य रूप से ओडिशा राज्य का वार्षिक फसल उत्सव है। यह उत्सव गणेश चतुर्थी के एक दिन बाद (चंद्र पखवाड़े की ‘पंचमी तिथि’) मनाया जाता है। यह पश्चिम ओडिशा और झारखंड में सिमडेगा के पड़ोसी क्षेत्रों में विशेष महत्व रखता है।

प्रश्न 2. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने ‘DNINE Sports’ ब्रांड लांच किया है?

उत्तर – दीपक चाहर 

दीपक चाहर ने ‘DNINE Sports’ ब्रांड के साथ खेल उपकरणों के व्यवसाय में कदम रखा है। भारतीय क्रिकेटर ने ₹ 2.5 करोड़ के निवेश के साथ इस ब्रांड को लांच किया है। यह ब्रांड पेशेवर क्रिकेटरों सहित एथलीटों की जरूरतों को पूरा करने वाले उत्पादों की पेशकश करता है। DNINE Sports ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उत्पाद उपलब्ध कराता है। 

प्रश्न 3. हाल ही में किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘शहीद कैप्टन तुषार महाजन’ रेलवे स्टेशन किया गया?

उत्तर – उधमपुर रेलवे स्टेशन

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के संबंध में मंजूरी दे दी है। अब इस रेलवे स्टेशन को सेना के बहादुर के ‘मार्टीर कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन (MCTM)’ के नाम से जाना जाएगा। कैप्टन तुषार महाजन का जन्म 25 मई, 1987 को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुआ था। फरवरी 2016 में जम्मू-कश्मीर के पंपोर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान कैप्टन तुषार महाजन ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।

प्रश्न 4. अमृत बृक्ष आंदोलन 2023 किस राज्य सरकार से संबंधित है?

उत्तर – असम

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने अमृत बृक्ष आंदोलन की शुरुआत की है, जिसके तहत राज्य में एक करोड़ पौधे लगाकर हरित और अधिक टिकाऊ वातावरण को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान 8 जून, 2023 को शुरू किया गया था। इस आंदोलन के चार मुख्य उद्देश्य 1 करोड़ पौधे रोपना, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी), वृक्ष अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना और हरित कवरेज को बढ़ाना है।

प्रश्न 5. रियो निशानेबाजी विश्व कप में किस भारतीय खिलाडी ने गोल्ड मेडल जीता?

उत्तर – Elavenil Valarivan

ओलंपियन Elavenil Valarivan अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आइएसएसएफ) विश्व कप राइफल/पिस्टल प्रतियोगिता की महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। Elavenil  ने 252.2 अंक के साथ फ्रांस की 20 वर्ष की ओसिएन म्यूलर को हराया। इस स्पर्धा में चीन की झेंग जियाले ने तीसरे स्थान पर रही।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

You may also like...

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *