घर-घर केसीसी अभियान: कृषकों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ‘ घर-घर केसीसी अभियान ‘ शुरू किया है। इस अभियान के तहत देश भर के कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलेगा। 19 सितंबर को नई दिल्ली में देश के कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए 3 गेम-चेंजिंग पहल का शुभारंभ किया गया। इन पहलों में घर-घर केसीसी अभियान के अलावा किसान ऋण पोर्टल और विंड्स मैनुअल भी शामिल है। 

घर-घर केसीसी अभियान की सफलता के लिए निर्मला सीतारमण ने बैंकों के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि कृषि के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग तथा पारदर्शिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने, वित्तीय समावेशन को बढ़ाने, डेटा उपयोग को अनुकूलित करने तथा देश भर में किसानों के जीवन को अधिक बेहतर बनाने के लिए इस अभियान सहित तीन पहल शुरू की गई है।

घर-घर केसीसी अभियान का लॉन्च इवेंट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस अभियान के शुभारंभ अवसर पर कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों को आसान अल्पकालिक ऋण सुनिश्चित करने और घर-घर केसीसी अभियान से जुड़ने के उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पर्याप्त धन आवंटित किया है। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) पहल और इसके सफल कार्यान्वयन के लिए मंत्रालय की सराहना की। केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि 29,000 करोड़ रुपये की प्रीमियम राशि के एवज में अब तक किसानों को 1,40,000 करोड़ रुपये से अधिक की बीमा राशि वितरित की जा चुकी है।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने संबोधन में बताया कि कृषि मंत्रालय का बजट वर्ष 2013-14 में 23,000 करोड़ रुपये था, जो 2023-24 में बढ़कर 1,25,000 करोड़ रुपये हो गया है। तोमर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लगभग 9 करोड़ लाभार्थी शामिल हो चुके हैं। अब घर-घर केसीसी अभियान (किसान क्रेडिट कार्ड घर-घर अभियान) का लक्ष्य लगभग ऐसे 1.5 करोड़ लाभार्थियों को इससे जोड़ना है, जो अभी तक इस योजना से नहीं जुड़े हैं।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

You may also like...

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *