डेली करेंट अफेयर्स क्विज 23 जुलाई 2023

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 23 जुलाई 2023: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े महत्त्वपूर्ण सवाल तथा उनके जवाब इस लेख द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz in Hindi): 23 जुलाई 2023

प्रश्न 1. आईसीसी विश्व कप 2023 का ब्रांड एंबेसडर किसे चुना गया है?

उत्तर – शाहरुख खान

आईसीसी विश्व कप 2023 के ब्रांड एंबेसडर के रूप में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को चुना गया है। वर्ल्ड कप 2023 कैंपेन ‘इट टेक्स वन डे’ भी शाहरुख खान के वॉयसओवर में लॉन्च किया गया है। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर, 2023 तक भारत में विश्व कप का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा।

प्रश्न 2. इंटरनेशनल मायलोमा फाउंडेशन के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?

उत्तर – एस विंसेंट राजकुमार

भारतीय मूल के डॉक्टर एस विंसेंट राजकुमार को अंतर्राष्ट्रीय मायलोमा फाउंडेशन (IMF) के निदेशक मंडल के निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। डॉ. राजकुमार से पहले इस पद पर ब्रायन जी.एम. ड्यूरी कार्यरत थे। डॉ. ड्यूरी 33 वर्षों तक निदेशक मंडल के सह-संस्थापक और अध्यक्ष रहे हैं, जिन्होंने इस वर्ष चुनाव नहीं लड़ा है।

प्रश्न 3. हाल ही में किस गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज किया है?

उत्तर – स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के 37 वर्षीय ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की है। उनके अलावा इंग्लैंड टीम के जेम्स एंडरसन यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज हैं।

प्रश्न 4. आयकर दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर – 24 जुलाई को

भारत में हर साल 24 जुलाई को ‘आयकर दिवस’ मनाया जाता है। इस वर्ष आयकर दिवस की 163वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। भारत में मूल रूप से 24 जुलाई, 1860 को सर जेम्स विल्सन द्वारा आयकर पेश किया गया था, ताकि स्वतंत्रता के पहले युद्ध के दौरान हुए नुकसान की भरपाई की जा सके। भारत में पहली बार 24 जुलाई, 2010 को ‘आयकर दिवस’ मनाया गया था।

प्रश्न 5. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज कौन है?

उत्तर – विराट कोहली

हाल ही में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर पहुँच गए हैं। कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में रन बना कर यह मुकाम हासिल किया है। टीम इंडिया के इस दाहिने बैटर ने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

You may also like...

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *