डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 3 मार्च 2023

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 3 मार्च 2023: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े महत्त्वपूर्ण सवाल तथा उनके जवाब इस लेख द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz in Hindi): 3 मार्च 2023

प्रश्न 1. भारतीय सेना की डीआरडीओ से कौनसी गन सिस्टम खरीदने की योजना है?

उत्तर – स्वदेशी एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम

भारतीय सेना ने रक्षा मंत्रालय को 310 एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) खरीदने का प्रस्ताव दिया है। यह गन सिस्टम पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर तैनात किए जाएंगे। यह रक्षा क्षेत्र में ‘मेक-इन-इंडिया’ की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। इन गन सिस्टम की खरीद के लिए भारतीय सेना ने एक अरब डॉलर से अधिक का प्रस्ताव सौंपा है।

प्रश्न 2. इस वर्ष सिविल लेखा दिवस की कौनसी वर्षगाँठ मनाई गई?

उत्तर – 47 वीं

हर साल 1 मार्च को ‘सिविल लेखा दिवस’ मनाया जाता है। यह दिवस भारतीय सिविल लेखा सेवा (ICAS) की स्थापना को चिह्नित करता है। वर्ष 1976 में भारतीय सिविल लेखा सेवा का गठन किया गया था। ICAS भारत सरकार की वित्तीय प्रबंधन सेवाओं के वितरण में मदद करता है। यह बजट अनुमान तैयार करने का कार्य भी करता है। ICAS केंद्र सरकार के नागरिक मंत्रालयों में आंतरिक लेखा परीक्षा करती हैं।

प्रश्न 3. Government Leadership Award 2023 का अवार्ड किसने जीता?

उत्तर – भारत ने

Global System For Mobile (GSM) ने दूरसंचार सुधारों और सक्षम नीतियों पर बेहतरीन कार्य करने के लिए भारत को Government Leadership Award 2023 से सम्मानित किया है। जीएसएम एसोसिएशन हर साल इस पुरस्कार से एक देश को सम्मानित करता है। GSM वैश्विक दूरसंचार पारिस्थितिकी तंत्र में 750 से अधिक मोबाइल ऑपरेटरों और 400 कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है।

प्रश्न 4. रायसीना संवाद (Raisina Dialogue) 2023 का विषय/थीम क्या है?

उत्तर – Provocation, Uncertainty, Turbulence: Lighthouse in the Tempest

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 मार्च को नई दिल्ली में रायसीना संवाद (Raisina Dialogue) 2023 का उद्घाटन किया। यह 8 वां रायसीना संवाद है। इसकी मुख्य अतिथि इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी है। इस 3 दिवसीय संवाद में 100 से अधिक देशों के मंत्री, पूर्व प्रमुख, सैन्य कमांडर, उद्योग जगत की हस्तियां, पत्रकार, विद्वान और रणनीतिक विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। 

प्रश्न 5. पोस्टुरल ऑर्थोस्टैटिक टैचीकार्डिया सिंड्रोम (POTS) ने हाल ही में किस देश के लोगों को प्रभावित किया है?

उत्तर – अमेरिका

पोस्टुरल ऑर्थोस्टैटिक टैचीकार्डिया सिंड्रोम (POTS) यह बीमारी है जिसने कोविड के बाद 1 मिलियन अमेरिकियों को प्रभावित किया है। कोविड-19 से पहले इस बीमारी ने तीन मिलियन अमेरिकियों को प्रभावित किया है। हालाँकि बहुत से लोग इस बीमारी से परिचित भी नहीं है।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

You may also like...

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *