डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 20 फरवरी 2023

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 20 फरवरी 2023: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े महत्त्वपूर्ण सवाल तथा उनके जवाब इस लेख द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz in Hindi): 20 फरवरी 2023

प्रश्न 1. भारतीय त्रि-सेवाओं के लिए इजरायल की लोरा बैलिस्टिक मिसाइल का निर्माण कौन करेगी?

उत्तर – भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)

हाल ही में नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता भारतीय त्रि-सेवाओं के लिए अपनी लंबी दूरी की आर्टिलरी वेपन सिस्टम (एलओआरए) के घरेलू निर्माण और आपूर्ति के लिए हैं। 

प्रश्न 2. ChatGPT-संचालित भारत का पहला AI चैटबॉट है?

उत्तर – Lexi

हाल ही में भारत में Lexi नामक ChatGPT-संचालित AI चैटबॉट लॉन्च किया गया है। Lexi चैटबॉट को फिनटेक कंपनी ‘वेलोसिटी (Velocity)’ ने लॉन्च किया है। इसे ChatGPT का भारतीय संस्करण माना जाता है। Lexi ईकॉमर्स संस्थापकों को सरल तरीके से व्यावसायिक जानकारी प्रदान करता है। 

प्रश्न 3. किस कंपनी ने पेशेवर रचनाकारों के लिए ‘सफायर रैपिड्स’ प्रोसेसर लॉन्च किया है?

उत्तर – इंटेल ने 

Intel ने नए ज़ीऑन डब्ल्यू -3400 और ज़ीऑन डब्ल्यू -2400 डेस्कटॉप वर्कस्टेशन प्रोसेसर लॉन्च किए हैं। ये सफायर रैपिड्स प्रोसेसर पेशेवर रचनाकारों के लिए मीडिया और मनोरंजन, इंजीनियरिंग और डेटा विज्ञान पेशेवरों के लिए बड़े पैमाने पर प्रदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से बनाए गए हैं। इंटेल ज़ीऑन डेस्कटॉप वर्कस्टेशन प्लेटफॉर्म विशेष रूप से पेशेवर रचनाकारों, कलाकारों, इंजीनियरों, डिजाइनरों और डेटा वैज्ञानिकों आदि के लिए हैं। 

प्रश्न 4. दुनिया का पहला क्लाउड-निर्मित प्रदर्शन उपग्रह का नाम क्या है?

उत्तर – JANUS-1 

हाल ही में दुनिया के पहले क्लाउड-निर्मित प्रदर्शन उपग्रह ‘JANUS-1’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है। इस उपग्रह को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एसएसएलवी-डी2 रॉकेट के माध्यम से सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया है। जेएएनयूएस -1 उपग्रह में वैश्विक प्रदाताओं की एक श्रृंखला से पांच पेलोड हैं।

प्रश्न 5. पासपोर्ट के पुलिस वेरिफिकेशन के लिए केंद्र सरकार ने कौनसा ऐप लॉन्च किया है?

उत्तर – mPassport Police ऐप

हाल ही में केंद्र सरकार ने mPassport Police ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया को आसान बनाएगा। इस ऐप की मदद पासपोर्ट जारी करने की समय-सीमा को दस दिनों तक कम किया जा सकेगा। पुलिस वेरिफिकेशन के मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद विदेश मंत्रालय ने 2022 से भारत में सभी ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में PCC सर्विस को ऑनलाइन कर दिया गया है।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

You may also like...

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *